घर पर प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट Mankind Pharma द्वारा बेचा जाता है। इसकी मदद से आप घर पर ही जांच सकते है कि आप प्रेगनेंट है याँ नहीं। आप इसकी मदद से कुछ ही सेकंड में जान सकेंगे रिजल्ट्स घर में ही।

किन्तु, कुछ भी जानने से पहले जानते है प्रेगनेंसी के कुछ शुरुआती लक्षण।

  • सबसे मुख्य लक्षण है, मासिक धर्म का छूटना। जिसके बगैर प्रेगनेंट नहीं हो सकते है आप।
  • यदि, महिला के पीरियड्स नहीं आए है और स्तन में दर्द और खीचाव है तो आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।
  • थकान होना और उल्टी होना। जरूरी नहीं कि यह हर महिला को हो।
  • आपका मासिक धर्म छुट गया है और आपको बहुत बार पेशाब जाना पढ़ रहा है तो आपको प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट का इस्तेमाल कर लेना चाहिए।
  • सिर में और निचले पेट में दर्द होना भी प्रेगनेंट होने का लक्षण है।
  • कुछ ना खाने का मन करना और अचानक शरीर के तापमान में बदलाव होना।
  • कई महिलाओं को Light Vaginal bleeding भी होती है मासिक धर्म छुटने पर गर्भ धारण करने से पहले।

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट price

 

इस किट का इस्तेमाल करने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि यह एक्सपायर ना हो। यदि, ऐसा है तो परिणाम साफ नहीं होगा। आप इसका इस्तेमाल यौन संबंध बनाने के तकरीबन 19-20 दिन बाद करें।

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट पैक में जाने कौनसी चीज़े शामिल होती हैं –

एक कार्ड – गर्भावस्था में है याँ नहीं जानने के लिए।

एक बूंद डालने वाला उपकरण – मूत्र की बूंदों को कार्ड में डालने के लिए।

सिलिका ग्रेन्युल – मूत्र की नमी को अवशोषित करते है जिससे कार्ड खराब ना हो।

अब जानते है, प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट किट  का उपयोग किस तरह करें।

  • आपको प्रेगा न्यूज़ (Prega News)प्रेगनेंसी टेस्ट के कार्ड को सबसे पहले एक टेबल याँ किसी अच्छी जगह रखना हैं।
  • यह रखने के बाद आपको यूरिन की तकरीबन 3 बूंदे गोल सैंपल डालने की जगह पर डालें ड्रॉपर में लेकर। हो सके तो सुबह का सबसे पहला मूत्र डालें इससे आसानी होगी जानने में और परिणाम भी स्पष्ट होगा।
  • आपको यह करने के बाद कुछ समय लगभग 5 मिनट तक का इंतजार करना होगा। बस फिर आपके सामने होंगे रिजल्ट्स।

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे

परिणाम के प्रतीक्षा करते समय आपको कुछ रंग की लकीरें ऊपर नीचे होते हुए और घूमते हुए नज़र आएगी। ऐसे वक्त में आप घबराइए गा नहीं यह सामान्य बात है।

अब कैसे जानें कि प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट  रिजल्ट्स positive है Negative याँ ?

  • यदि, गुलाबी रंग की दो लकीरें आपको नज़र आती है तो रिजल्ट्स positive है। यानी आप प्रेगनेंट है। यदि, एक गुलाबी रंग की लकीर डार्क है और एक थोड़ी हलके रंग की है तो भी रिजल्ट्स पॉजिटिव है। कई बार मूत्र अँदर अच्छे से नहीं हो तो भी एक डार्क और एक लाइट रंग आता है।
  • गुलाबी रंग की लकीर एक ही हो तो रिजल्ट्स नेगेटिव है। कई बार HCG hormone कम होने के कारण भी रिजल्ट्स नेगेटिव आता है। यदि, ऐसा हो तो आप कुछ दिन बाद फिर से कर के देखें।

प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट एडवांस डिक्टेटर 3 मिनट के अँदर परिणाम दिखता है।

टेस्ट पॉजिटिव हो या नेगेटिव यह करने के बाद आप अपने gynecologist से अवश्य मिलें। यदि, आपको लगता है, की आप प्रेगनेंट है और टेस्ट नेगेटिव आया हो तो। एक किट का मूल्य 50/- के आसपास होता है।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply