प्रेगनेंट होना एक महिला की ज़िन्दगी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। किन्तु, कई बार महिला प्रेगनेंट तो होती है पर सुनिश्चित नहीं हो पाती की वह है के नहीं। कई महिलाएं कई सारे उपाय करती है जो पुराने ज़माने में किए जाते थे वह – जानने के लिए की वह प्रेगनेंट है के नहीं। आज के समय में घर पर ही ऐसे सादन उपलब्ध है जिसके चलते आप घर पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर सके।
प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे – पीरियड्स मिस होने के एक हफ्ते बाद
- मानसिक धर्म छुट जाए
यह सबसे महत्वपूर्ण और पहला संकेत है प्रेगनेंट होने का। यदि, आपके पीरियड्स में हो तो आप 100% प्रेगनेंट नहीं हो। अपनी मानसिक धर्म के पीरियड्स को अच्छे से जांचे की आप आखरी बार कब पीरियड्स में हुए थे। कई महिला की पीरियड्स साइकिल 28 दिन की होती है तो कुछ की 25 यह आपके शरीर पर निर्भर है। यदि, आप पिछले कुछ महीनों से पीरियड्स में नहीं हुए है तो आपको जरूर प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए। किन्तु, यह भी सत्य है कि हमेशा पीरियड्स मिस होने का मतलब प्रेगनेंसी नहीं होता। कई बार खून कि कमी, अधिक भाग दौड़, थकान, तनाव आदि के कारण भी कुछ महीनों तक लड़कियाँ पीरियड्स में नहीं होती।
यदि, आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव है किन्तु, फिर भी आप पीरियड्स में हो तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
-
दर्द होना पीरियड्स के समय
कई बार शुरुआत के दिनों में बहुत ज़्यादा दर्द होता है प्रेगनेंसी के वक़्त। इतना ही नहीं, कई बार थोड़ा फ्लो होता है और दर्द भी हार्मोन्स बदलने के कारण।
-
जब ब्रेस्ट में दर्द हो
प्रेगनेंसी के वक़्त estrogen, progesterone की संख्या काई अधिक होती है और पूरे शरीर में बदलाव आत है बच्चे के बढ़ने के कारण तो भी दर्द होता है ब्रेस्ट में। यदि, आपको ब्रेस्ट में दुखाव है और आपको लगता है कि आप माँ बनने वाली है तो आपको अवश्य प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।
कई और संकेत की प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे
- कुछ अलग अलग खाने का मन हो।
- बार बार पेशाब जाना पढ़े।
- कभी गुस्सा आए, तो कभी बेवजह रोना, आदि जैसे कई mood swings हो तब।
आदि कई और भी कारण है की आप प्रेगनेंट हो।
प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट का इस्तेमाल कैसे करे?
प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट की किट में क्या क्या आता है जाने?
- एक कार्ड
- एक ड्रॉपर
- Silica granules
इसे इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले एक साफ कंटेनर में सुबह की पहली मूत्र एकत्र करें
- एक साफ ड्रॉपर में मूत्र की कुछ मात्रा डालें
- गर्भावस्था परीक्षण उपकरण को संभाल कर रखें
- 3 बंद डालें
- सटीक परिणाम के लिए 5 मिनट तक प्रतीक्षा करें
कैसे पता करें रिजल्ट पॉजिटिव है के नेगेटिव
- पॉजिटिव
टेस्ट डिवाइस पर दो गुलाबी बैंड दिखाई देते हैं।
- नकारात्मक
सिर्फ एक गुलाबी रंग का बैंड टेस्ट डिवाइस पर दिखाई देता है।
- अमान्य
यदि एक लाइन गहरी है और दूसरी हल्की है, तो इसका मतलब है कि एक निश्चित विश्लेषण करने के लिए मूत्र में पर्याप्त एचसीजी नहीं था, इस प्रकार हो तो अगले दिन फिर परीक्षण दोहराने की आवश्यकता होती है।